हापुड़: जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दहेज के लिए बहु को मौत के घाट उतारने वाले पति, सास , ससुर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई दहेज हत्या की घटना में तीन नामजदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । आरोप हैं की आरोपियों ने दहेज के लिए अपनी बहु को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।