मेरठ : जाति का पता लगते ही मुस्लिम मैरिज हॉल मालिक ने दलित की शादी की बुकिंग करी रद्द, SC ST एक्ट में मुकदमा दर्ज

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में जाति का पता चलने पर मैरिज लॉन संचालक ने बुकिंग कैंसिल कर दी। मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में वाल्मीकि समाज के लोगों ने संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि जाति का पता लगते ही मालिक ने वाल्मीकि समाज की लड़की की शादी की बुकिंग कैंसिल कर दी। पीड़ितों ने एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा भी किया। खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर के रहने वाले संदीप और जयदीप को लेकर वाल्मीकि समाज के लोग गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। संदीप ने बताया कि उनकी बहन की शादी 9 अप्रैल को होनी है, जिसके लिए उन्होंने हापुड़ रोड स्थित गोल्डन गार्डन फार्म हाउस में बुकिंग कराई थी। 10 हजार रुपये एडवांस भी दिए गए थे। आरोप है कि चार दिन पहले संदीप की जाति का पता लगते ही मालिक ने बुकिंग कैंसिल कर दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने जयदीप के परिवार के सदस्यों को भी आश्वासन दिया है कि शादी उसी स्थान पर होगी। हम मैरिज हॉल के प्रबंधन से बात कर रहे हैं।” वहीं हॉल के मालिक रईस अब्बासी ने कहा कि उन्होंने बुकिंग रद्द नहीं की, बल्कि वह कार्यक्रम स्थल पर मांसाहारी भोजन पकाने के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि बुकिंग जाति के कारण रद्द की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *